रांची, दिसम्बर 10 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर एक युवक ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप लगा है। पंडरा निवासी पीड़ित संजय सिंह ने सौरभ पांडेय, दिनेश कुमार और रविकांत दीक्षित के खिलाफ पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पीड़ित के अनुसार, एक गाड़ी के लिए दिनांक 30 अप्रैल को महिंद्रा फाइनेंस के कर्मचारी बताकर सौरभ पांडेय एवं दिनेश कुमार नामक व्यक्तियों ने बिना कंपनी की अनुमति के उनसे कस्टमर एग्रीमेंट कराया। इस एग्रीमेंट के आधार पर संजय सिंह द्वारा कंपनी के खाते में एक लाख पांच हजार रुपए जमा किया। इसके बाद जब सेटलमेंट की बात हुई, तो महिंद्रा फाइनेंस के एक अन्य कर्मचारी रविकांत दीक्षित से 7.17 लाख रुपए में समझौता तय हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...