प्रयागराज, दिसम्बर 13 -- मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की ओर से शनिवार को मेडिकल कॉलेज के प्रीतमदास प्रेक्षागृह में संयुक्त चिकित्सा शिक्षा के तहत सुरक्षित रक्त स्थानांतरण अभ्यास विषय पर व्याख्यान और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय और ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की आचार्य डॉ. रवि रानी मिश्रा ने किया। मुख्य वक्ता एम्स रायबरेली में ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अरुणप्रीत कौर ने कहा कि रक्त भी एक तरह की औषधि ही है। इसका उपयोग बहुत सावधानीपूर्वक किया जाना चाहिए। मरीज को सुरक्षित रक्त चढ़ाने की प्रक्रिया उसी समय से ही शुरू हो जाती है, जब रक्त का नमूना लिया जाता है। सैंपल लेने के बाद लेबलिंग, मांगपत्र भरना, रक्त की मात्रा, उपयोग...