कानपुर, अक्टूबर 13 -- रेल प्रशासन ने दीवाली औऱ छठ पूजा के मद्देनजर एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पटना वाया गोविंदपुरी चलेगी। इसमें सीटें खाली हैं। सफर करने वाले यात्री मंगलवार से रिजर्वेशन करा सकते हैं। 15 अक्तूबर से 19 नवंबर तक हर बुधवार झांसी से और 04184 पटना से 16 अक्तूबर से 20 नवंबर तक हर गुरुवार को चलेगी। एनसीआर पीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि 04183 बुधवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से 15:15 बजे चलेगी। रास्ते के स्टेशनों से रुकते हुए 18:25 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। यहां पांच मिनट ठहराव के बाद 19:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन गुरुवार को 7:30 बजे पटना पहुंचेगी। 04184 स्पेशल ट्रेन पटना से गुरुवार को 22:15 बजे रवाना होकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन सुबह 10.00 बजे गोविंदपुरी आए...