नई दिल्ली, जुलाई 1 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। अहमदाबाद विमान हादसे के दो दिन बाद एक और बड़ा हादसा टल गया था। जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया का एक विमान (एआई-187) 14 जून की रात दिल्ली से विएना जा रहा था, जो खराब मौसम के कारण टेकऑफ करने के कुछ देर बाद हवा में लड़खड़ाने लगा। इसके बाद विमान करीब 900 फीट तक नीचे आ गया था, लेकिन पायलटों की सतर्कता से हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक, नागर विमानन महानिदेशालय ने जांच के आदेश दिए हैं। दोनों पायलटों को जांच पूरी होने तक हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि विमान में कुल 286 लोग सवार थे। विमान ने रात को करीब 2:56 बजे उड़ान भरी थी। खराब मौसम होने और तूफान के कारण विमान ने अचानक से नियंत्रण खोया दिया, लेकिन कुछ ही पल में पायलट ने विमान पर नियंत्रण हासिल किया। इसके बाद विमान सामान्य रूप से उड़ा और क...