नई दिल्ली, जून 4 -- ज्योति मल्होत्रा मामले की जांच के बीच जासूसी के शक में एक और यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है। खबर है कि उसके ज्योति से भी संबंध हैं। साथ ही वह पाकिस्तान के कई एजेंट्स से भी मिल चुका है। 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में सोशल मीडिया के कई बड़े चेहरों को गिरफ्तार किया है। ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, मोहाली में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन्स सेल ने रूपनगर जिले के महलान गांव के जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी है कि वह जान महल नाम का एक यूट्यूब चैनल चलाता है। उन्होंने बताया कि ऐसा पता चला है कि उसके राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों से संबंध हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में पता चला है कि जसबीर पाकिस्तानी एजेंट शाकिर उर्फ जट रंधावा से जु...