बस्ती, अप्रैल 27 -- बस्ती, निज संवाददाता। रविवार को सुबह जिले में एक और युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में पंखे के कुंडे से लटका मिला। यह मामला नगर थानाक्षेत्र के रानीपुर गांव का है। जहां पर मनीष कुमार का शव मिलने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। नगर पुलिस ने उच्चाधिकारियों को भेजी प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया कि रानीपुर गांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगा लिया है। फुटहिया चौकी प्रभारी विवेकानंद तिवारी अपने हमराही के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पर मनीष कुमार (36) पुत्र राजेश कुमार का शरीद कमरे में लटका दिखा। कमरा अंदर से बंद था। मनीष के परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। प्राइवेट वाहन से उसे अस्पताल ले गए। इस काम में पीआरवी ने सहयोग किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवटिया में जांच किया और जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने मनीष क...