गिरडीह, मई 8 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। लापरवाही ने बुधवार को 11 महीने के मासूम की जान ले ली। इस बार लापरवाही का आरोप शहर के गोवेर्धनलाल नर्सिंग होम पर लगा है, जहां मासूम की मौत के बाद परिजन बेहद उग्र हो गए और नर्सिंग होम में हंगामा करने लगे। इस दौरान कर्मी मुकेश कुमार की इतनी पिटाई की कि वह बेहोश तक हो गये। परिजनों का गुस्सा ऐसा दिखा कि मासूम के शव को लेकर सड़क पर उतर गए और बरगंडा जानेवाले मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर नगर पुलिस पहुंची और किसी तरह सड़क जाम खुलवाया। रोड जाम हालांकि महज पांच मिनट के लिए ही था। इसके बाद नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराकर जाम हटवाया। नर्सिंग होम पर हो कार्रवाई: उग्र परिजन नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई को अड़े रहे। उन्होंने स्वास्थ्य प्रशासन से घटना की जांच की मांग की। मृत मासूम...