सीतापुर, अक्टूबर 5 -- महोली, संवाददाता। महोली के नरनी इलाके में खौफ का पर्याय बने बाघ को रविवार देर शाम वन विभाग की टीम ने ट्रैंकुलाइज करके पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद उसे पिंजड़े में रखकर ट्रैक्टर के सहारे इलेसिया पार्क लाया गया है। जहां डाक्टरों द्वारा उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इससे पहले इसी गांव से 21 सितंबर को एक बाघिन को ट्रैंकुलाइज करके पकड़ा गया था, जिसके बाद उसे गोरखपुर चिड़ियाघर भेजा जा रहा है। बाघ द्वारा 22 अगस्त को इसी गांव में बाघ द्वारा हमला करके एक युवक का शिकार किया गया था। इसके बाद हरकत में आए वन विभाग की टीम ने बाघ विशेषज्ञों के साथ कमांड सेंटर बनाकर गांव में डेरा डाला जिसके बाद दो बाघ पकड़े गए हैं। रविवार को फिर बाघ पकड़े जाने की खबर फैलते ही क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली। एसडीओ विकास यादव ने बताया कि इस बाघ ...