नई दिल्ली, जुलाई 1 -- अहमदाबाद में प्लेन क्रैश के कुछ घंटों बाद एयर इंडिया का एक और विमान क्रैश होने के खतरे में फंस गया था। यह मामला 12 जून को हुए अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद 14 जून का है। एयर इंडिया का 187 बोइंग 777 विमान दिल्ली से विएना के लिए उड़ान पर था। करीब 900 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा विमान अचानक से नीचे गिरने लगा। विमान को इस संबंध में तमाम वॉर्निंग भी मिली थीं। पायलटों को चेताया गया था कि वह तेजी से नीचे जा रहे हैं। किस्मत अच्छी रही कि पायलटों ने समय रहते विमान को संभाल लिया। वरना दो दिन के अंदर दो बड़े विमान हादसों का दर्द झेलना पड़ सकता था। डीजीसीए अब इस मामले की जांच कर रहा है। इस मामले में एयर इंडिया के सुरक्षा प्रमुख को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वहीं, जांच पूरी होने तक दोनों पायलटों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। खराब म...