अलीगढ़, जून 11 -- एसवी कॉलेज प्रकरण - अंग्रेजी विभाग की एचओडी ने लिखित में दिया बयान - बयान में प्रोफेसर लाए थे सबसे पहले यह शिकायत - वायरल शिकायत होने और छात्रा न मिलने में मामला दबा अलीगढ़ । वरिष्ठ संवाददाता एसवी कॉलेज प्रोफेसर प्रकरण में एक और प्रोफेसर का नाम जांच में शामिल होगा। अंग्रेजी विभाग की एचओडी ने एक अपने जवाब में एक प्रोफेसर का नाम लिया है। सबसे पहले वायरल चैट के आधार पर प्रोफेसर ने एचओडी से शिकायत की थी। अब समिति प्रोफेसर को पूछताछ के लिए बुला सकती है। एसवी कॉलेज प्रोफेसर प्रकरण में प्रबंध समिति द्वारा पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है। समिति की पहली बैठक पांच जून को आयोजित हुई थी। पहली बैठक में समिति ने अंग्रेजी विभा की एचओडी, प्रॉक्टर को नोटिस देकर जवाब मांगा था। जवाब को दूसरी बैठक में नौ जून को पेश किया जना था पर समिति के दो ...