नई दिल्ली, अगस्त 7 -- पश्चिम बंगाल के मालदा जिला निवासी पिता ने गुरुवार को कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया है। पिता ने अपने बेटे को अवैध प्रवासी बताकर बांग्लादेश वापस भेजने के केंद्र के फैसले को चुनौती दी है। पिता जीयम शेख ने आरोप लगाया कि उनके 19 वर्षीय बेटे आमिर शेख को राजस्थान में राज्य पुलिस द्वारा गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लेकर उसे बांग्लादेश भेज दिया गया। उन्होंने दावा कि आमिर कुछ महीने पहले काम की तलाश में वहां गया था। शेख ने बेटे को वापस लाने के लिए न्यायिक हस्तक्षेप का अनुरोध करते हुए हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है। बंदी प्रत्यक्षीकरण एक कानूनी रिट है जिसके तहत हिरासत में लिए गए व्यक्ति को उसकी हिरासत की वैधता तय करने के लिए अदालत के समक्ष पेश किया जाता है। जीयम शेख का परिवार मालदा के कालियाचौक थाने के अंतर्गत...