चंडीगढ, सितम्बर 8 -- शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने केंद्र और राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए मंगलवार को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले सोमवार को नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजू जनता पार्टी ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव से दूसरी बनाने की घोषणा की थी। अब अकाली दल ने सरकार पर पंजाब में बाढ़ से आई तबाही को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए यह घोषणा की है। पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा है कि जब भी देश पर संकट आया है, पंजाब के लोगों ने हमेशा उसका साथ दिया लेकिन आज जब पंजाब खुद बाढ़ की वजह से गंभीर संकट का सामना कर रहा है, तब राज्य और केंद्र सरकार दोनों ने ही पंजाब की मदद के लिए कोई कदम नहीं उठाया। अकाली दल ने कहा है कि पंजाब का लगभग एक तिहाई हिस्सा पानी में डूबा हुआ है, जिससे घर और किसानों की फसलें पूरी तरह स...