जमशेदपुर, अगस्त 10 -- जमशेदपुर।शहर में एक बार फिर आस्था के केंद्र को चोरों ने निशाना बनाया है। भुइयांडीह लिट्टी चौक स्थित हनुमान मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर अज्ञात चोर नकद रकम लेकर फरार हो गए। शनिवार सुबह जब मंदिर समिति के सदस्य पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे, तो उन्होंने दान पेटी का ताला टूटा देखा। तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...