प्रयागराज, अप्रैल 21 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। एक वर्षीय और दो वर्षीय एलएलएम कोर्स पर उपजे विवाद को लेकर बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) में मंगलवार को अहम बैठक बुलाई गई है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि संकाय के अध्यक्ष प्रो. आदेश कुमार भी बैठक में शामिल होंगे। प्रो. आदेश कुमार ने बताया कि इस अहम बैठक में देशभर के प्रमुख विधि विश्वविद्यालयों और कानूनी विशेषज्ञ शामिल होंगे। प्रो. कुमार ने बताया कि बीसीआई ने नियम 20/3 के तहत एक नोटिफिकेशन दिया, जिसमें यह कहा गया कि एक वर्षीय एलएलएम डिग्रीधारी व्यक्ति सीधे विवि और महाविद्यालय में एलएलबी को नहीं पढ़ा सकता। उसे पहले छह महीने का प्रशिक्षण कोर्स करना होगा, जिसके बाद ही वह विश्वविद्यालय या कॉलेज में पढ़ाने के योग्य होगा। इतना ही नहीं, एसोसिएट प्रोफेसर या प्रोफेसर बनने के लिए उसे दोबारा छ...