चतरा, जुलाई 29 -- चतरा प्रतिनिधि जिले में आगामी आकांक्षा हाट एवं कृषि उद्यम मेला 2025 का भव्य आयोजन 1 और दो अगस्त 2025 को किया जायेगा। यह कार्यक्रम जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में संपन्न होगा। इस दो दिवसीय मेले में कृषि, गव्य विकास, पशुपालन, मत्स्य, भूमि संरक्षण, जेएसएलपीएस, नाबार्ड, पोल्ट्री फार्म सहित अन्य विभागों द्वारा अपने-अपने विभागीय नवाचारों एवं उत्पादों की प्रदर्शनी हेतु स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही पॉली हाउस, हाइड्रोपोनिक्स और बायोफ्लॉक जैसी आधुनिक कृषि तकनीकों के मॉडल भी प्रदर्शित किए जाएंगे। डीसी ने बताया कि चतरा जिला भारत के 112 आकांक्षी जिलों में शामिल है और मार्च 2025 की नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में यह जिला देश में अव्वल रहा है। चतरा के किसान, स्वयं सहायता समूह एवं कृषक उत्पादक संगठन परंपरागत कृषि से आगे बढ़कर जैविक, मल्चिंग एवं...