बेगुसराय, जुलाई 7 -- सिंघौल, निज संवाददाता। अनियमितता के आरोप में जिले के एक अन्य कीटनाशी विक्रेता का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। सहायक निदेशक पौधा संरक्षण सह कीटनाशी निरीक्षक बेगूसराय रीमा कुमारी के द्वारा तेघड़ा स्थित कीटनाशी प्रतिष्ठान मेसर्स मां कम्युनिकेशन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि अनुज्ञप्तिधारी की अनुपस्थिति में कीटनाशी की खरीद बिक्री की जा रही थी और साथ हीं कीटनाशी अधिनियम 1968 के कई नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। जैसे कि एक्सपायर्ड कीटनाशी का प्रदर्शन करना, कीटनाशी भंडार पंजी एवं बिक्री पंजी का संधारण नहीं करना, किसानों द्वारा कीटनाशी खरीद पर उनको कैश मेमो नहीं दिया जाना, अनुज्ञापन पदाधिकारी एवं कीटनाशी निरीक्षक को मासिक खपत प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं करना। साथ हीं कीटनाशी अधिनियम 1968 के नियम 10 क...