कानपुर, जनवरी 15 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। रेलवे ने गोविंदपुरी को एक और अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है। कामाख्या से रोहतक तक चलने वाली ट्रेन गोविंदपुरी होकर चलेगी। ट्रेन का उद्घाटन 18 जनवरी को होगा। इसमें स्लीपर, सामान्य के 11, एसएलआर और एक पेंट्रीकार सहित कुल 22 कोच होंगे। उत्तर-मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि 05671 कामाख्या-रोहतक 18 जनवरी को कामाख्या से दिन में 11:00 बजे चलेगी। दूसरे दिन सुबह 05:30 बजे गोविंदपुरी आएगी। पांच मिनट ठहराव के बाद 05:35 बजे रवाना होगी। 16.00 बजे रोहतक पहुंचेगी। इस ट्रेन के नियमित संचालन की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। रेलवे अफसरों ने बताया कि उदघाटन के कुछ ही दिनों बाद इसका नियमित संचालन शुरू हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...