बाराबंकी, जून 13 -- बाराबंकी। पुलिस द्वारा चोरी, नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के क्रियाकलापों पर नकेल लगाने और नजर रखने के लिए एक और गिरोह का अन्तर परिक्षेत्रीय गैंग (आईआर गैंग) का पंजीकरण किया गया। थाना कोठी से गैंग लीडर रोहित त्यागी पुत्र जगन्नाथ कोरी निवासी ग्राम संसारा थाना हैदरगढ़ द्वारा अपने गिरोह के अन्य सदस्य के साथ मिलकर अयोध्या परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपद बाराबंकी व अमेठी के अतिरिक्त परिक्षेत्र के बाहर जनपद रायबरेली में भी चोरी व नकबजनी जैसे गम्भीर अपराध किये गये हैं। जिनके विरुद्ध अन्तर परिक्षेत्रीय गैंग- आठ का पंजीकरण किया गया है। इसके गिरोह में दीपक पुत्र रामचन्द्र कोरी निवासी ग्राम संसारा थाना हैदरगढ़ शामिल है। यह जेल में है। अभी तक लखनऊ जोन में आठ आईआर गैंग पंजीकृत हुए हैं जिसमें से बाराबंकी में यह दूसरा आईआर गैंग ...