नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- इंडोनेशिया के गेंदबाज गेडे प्रियांदना ने T20I क्रिकेट में उस समय इतिहास रचा, जब उन्होंने 1 ओवर में ही 5 विकेट चटका डाले। T20I क्रिकेट के इतिहास में कई बार ऐसा हुआ है, जब गेंदबाजों ने एक ओवर में 3-4 विकेट लिए हो, मगर 5 विकेट लेने वाला कारनामा पहली बार गेडे प्रियांदना ने ही करके दिखाया। वह T20I क्रिकेट के इतिहास के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने एक ओवर में 5 विकेट चटकाए हैं। गेडे प्रियांदना ने यह कारनामा कंबोडिया के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान किया। हैरानी की बात यह है कि गेडे प्रियांदना ने यह 5 विकेट अपने पहले ही ओवर में लेकर मैच को खत्म कर दिया। यह भी पढ़ें- 2025 में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन, होप-गिल के बीच खत्म हुई नंबर-1 की जंग इंडोनेशिया और कंबोडिया के बीच 8 मैच की टी20 सीरीज जाती है। सीरीज के पहले ही म...