नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने बुधवार को दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में यूएई के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम ने शुरुआती ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन बुमराह-चक्रवर्ती ने शुरुआती झटके, जिसके बाद कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में यूएई की टीम के मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। कुलदीप यादव ने अपने दूसरे ओवर में तीन विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए। कुलदीप ने इस ओवर में यूएई के बल्लेबाज राहुल चोपड़ा, मुहम्मद वसीम और हर्षित कौशिक को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कुलदीप यादव ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर राहुल चोपड़ा का शिकार किया। गिल ने राहुल का कैच पकड़ा। राहुल सात गेंद में तीन रन ही बना सके। चौथी गें...