सिद्धार्थ, फरवरी 19 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। बुधवार की दोपहर कलक्ट्रेट परिसर का अजब मंजर था जो कभी इससे पूर्व देखने को नहीं मिला। अधिवक्ताओं की भीड़ डीएम मुर्दाबाद के नारे लगा रही थी इससे बेफिक्र कार्यालय से बाहर आकर कुर्सी-मेज लगाकर डीएम डॉ.राजा गणपति आर जरूरी काम निपटाते रहे। वह काम निपाटाने के बाद उठे बगैर कोई वार्ता किए निकल गए। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यदेव सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ता अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 वापस लेने की मांग को लेकर बुधवार को डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देने कलक्ट्रेट पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि उस समय डीएम डॉ.राजागणपति आर कोर्ट में सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने चल रही सुनवाई की वजह से ज्ञापन नहीं लिया तो अधिवक्ता नाराज हो गए और वहीं पर नारेबाजी करने लगे। अधिवक्ताओं ने कोर्ट का गेट बंद कर दिया। इसके ...