बांका, अक्टूबर 27 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों की जांच कर रही नवादा बाजार सहायक थाना पुलिस ने रविवार को एक ऑटो से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। शराब कारोबारी मौसम दास, पिता राधे दास, भगलपुर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नया टोला परबत्ती का रहने वाला है। ऑटो का चालक सह शराब तस्कर पुलिस की आंखों में धूल छौंकने की नीयत से विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को ऑटो के तहखाने में छुपाकर ले जा रहा था, लेकिन नवादा बाजार पुलिस ने उसके मनसूबे पर पानी फेर दिया। नवादा बाजार के थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि कोतवाली चौक पर पुलिस वाहनों की जांच में जुटी थी। इस दौरान पुलिस को उक्त ऑटो पर शक हुआ, इसके बाद सघन जांच के दौरान ऑटो में बने एक जुगाड़ू तहखाने से रॉयल स्टैग ब्रांड का कुल 23.625 ली...