साहिबगंज, अगस्त 30 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के सब्जी मंडी रोड में शुक्रवार को एक ऑटो व बाइक की टक्कर में एक युवक व दो किशोर घायल हो गए। इनमें एक युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद ऑटो चालक मौके से ऑटो लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार काकजोल निवासी मेहराज आलम , असद खान व मधुवापाड़ा के शाहीद हक बाइक पर सवार होकर बरहरवा स्टेशन चौक से तेज रफ्तार में गुमानी की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान सब्जी मंडी रोड में एक अज्ञात ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इससे तीनों युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कर्मकार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल मेहराज आलम को बेहतर इलाज के लिए बा...