नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- 1981 में एक फिल्म आई थी एक दूजे के लिए। इस फिल्म में रति अग्निहोत्री और कमल हासन ने लीड एक्टर के तौर पर काम किया था। ये रति और कमल की पहली हिंदी फिल्म थी। दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर खूब पसंद किया गया। उस समय ऑडियंस एक ऐसी लव स्टोरी को बड़े पर्दे पर देखने जा रही थी जिसके दोनों लीड अंत में मर जाते हैं। फिल्म के क्लाइमेक्स को बदलने के लिए मेकर्स पर दबाव भी था। राज कपूर ने भी फिल्म देखने के बाद डायरेक्टर के बालचंद्र से एंडिंग बदलने की बात कही थी। लेकिन डायरेक्टर अपनी इस कहानी को वैसे ही रिलीज करना चाहते थे।इस फिल्म का अंत था दर्दनाक एक दूजे के लिए' बालचंदर की तेलुगु फिल्म 'मारो चरित्र' का हिंदी रीमेक थी। यह फिल्म एक ऐसे अंतर-सांस्कृतिक प्रेम की कहानी थी जिसका अंत बहुत दर्दनाक था। प्यार में सफल न होने पर हीरो-हीरोइन आत्...