नई दिल्ली, जुलाई 6 -- हिंदी सिनेमा बिना संगीत के अधूरी हैं। फिल्मों की शुरुआत से लेकर अभी तक कई ऐसे गाने बने जिन्होंने ऑडियंस की आत्मा को छू लिया। इन सिंगर्स की आवाज में गानों ने सुनने वालों को इतना प्रभावित किया कि लोग अपने दुख भूलने लगे। इन गानों से लंबे सफर आसान हो गए। डिप्रेशन में डूबे लोगों को तो जैसे जीने का सहारा मिल गया। ऐसे ही कई गाने हैं जो ऑडियंस के साथ म्यूजिक बनाने वाले लोगों को भी प्रभावित करते हैं। ऐसा ही एक गाना हुआ है जिसकी गहराई ऐसी थी कि उन गाने को तीन अलग फिल्मों में 8 सिंगर्स ने अपनी आवाज दी। पाकिस्तान से चला ये गाना हिंदी फिल्मों की जान बन गया। इसे दुख में भी गाया गया और खुशी के पलों में भी गुनगुनाया गया।पाकिस्तान में हुई थी गाने की शुरुआत एक गाना जिसे पाकिस्तान के मेहंदी हसन, मेहनाज, किशोर कुमार, कुमार सानू, मोहम्मद...