पीलीभीत, जनवरी 16 -- पीलीभीत। ऑनलाइन और एक ऑफलाइन एसी पीलीभीत-कौशांबी बस सेवा को लेकर अधिकारियों ने एक बार फिर से इसके प्रचार प्रसार पर जोर दिया है। दरअसल रात में बसों को सवारियां नहीं मिल रहीं हैं। जिससे राजस्व पर असर आ रहा है। मिली दो सेवाओं को अलग अलग समय पर संचालित किया जा रहा है ताकि यात्रियों को आने जाने में सहूलियत मिल सके। एआरएम विपुल पराशर ने बताया कि दिन में एसी बस पीलीभीत से 12.20 पर हैं। जबकि वापसी में रात में एससी बस कौशांबी से 11.02 पर संचालित होती है। यही बस सेवा रात्रि में कौशांबी से 11.45 पर पीलीभीत आएगी। अन्य एक बस सेवा पीलीभीत से रात्रि मे 11 बजे जाएगी और वापसी में यह बस सेवा फिर कौशाम्बी से दिन मे 11 बजे वापसी लेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...