विकासनगर, मई 5 -- चकराता, कालसी और त्यूणी तहसीलों में एसडीएम और तहसीलदार के पद एक महीने से रिक्त चल रहे हैं। जिससे आमजन को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। लोगों को हर छोटे-छोटे कार्यों के लिए विकासनगर की दौड़ लगानी पड़ रही है। फिलहाल इन तहसीलों का अतिरिक्त कार्यभार वर्तमान में विकासनगर के उपजिलाधिकारी के पास है, किंतु कार्यभार अधिक होने के कारण वह नियमित रूप से इन तहसीलों में उपस्थिति दर्ज नहीं कर पा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...