महाराजगंज, अगस्त 13 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। पर्याप्त खाद होने के बाद भी मची मारामारी के बीच प्रशासन ने एक बड़ा निर्णय लिया है। जिले में एक एमटी से अधिक खाद खरीदने वाले निशाने पर आ गए हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके रकबे की जांच की जाएगी। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने जिले में खाद की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा की। खाद आपूर्ति को पारदर्शी एवं किसानों के अनुकूल बनाए रखने को लेकर चर्चा हुई। डीएम ने खाद वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने तथा किसानों को समय से उचित दर पर खाद उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया। कहा कि किसी भी स्तर पर कालाबाजारी, जमाखोरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निर्देश दिया कि एक मीट्रिक टन से अधिक मात्रा में खाद खरीदने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर उनके भूमि का रकबा की जांच की जाए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे वास्तविक...