बांका, जुलाई 4 -- बांका, निज संवाददाता बांका टाऊन थाना की पुलिस ने बाबूटोला मुहल्ले से गुरुवार को एक गैर जमानती वारंटी को गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी के बाद एनबीडब्लू वारंटी मनीष कुमार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच आदि कराकर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बाबूटोला निवासी मनीष कुमार पर न्यायालय के द्वारा समन जारी हुआ था।जिस आलोक में कारवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...