लखनऊ, फरवरी 23 -- -महाकुम्भ में महाशिवरात्रि स्नान पर बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए एक और कवायद -रेंज के आईजी अपने क्षेत्र में देखेंगे यातायात व्यवस्था लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में महाशिवरात्रि पर स्नान के दिन ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए डीजीपी मुख्यालय ने एक और कवायद की है। इसके लिए एक एडीजी और चार आईजी स्तर के अधिकारियों को प्रयागराज भेजा गया है। साथ ही रेंज के आईजी को अपने अधीन जिले की सीमाओं पर भ्रमण करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था सही रखने को कहा गया है। डीजीपी मुख्यालय के मुताबिक दो दिन पहले एडीजी पीएसी सुजीत पाण्डेय, आईजी चन्द्र प्रकाश, प्रीतिन्दर सिंह, राजेश मोदक और विजिलेंस की आईजी मंजिल सैनी को जिम्मेदारी दी गई है। एडीजी सुजीत पाण्डेय प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे, चन्द्र प्रकाश प्रयागराज-वाराणसी मार्ग...