चतरा, अगस्त 10 -- डिजिटल संवाद- एक एटीएम के भरोसे सिमरिया अनुमंडल की एक लाख की आबादी, लोग परेशान सिमरिया निज प्रतिनिधि सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय में एकमात्र एटीएम मशीन होने के कारण क्षेत्र की बड़ी आबादी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सिमरिया प्रखंड की आबादी एक लाख के आस-पास है। एटीएम नहीं रहने के कारण खासकर शादी-विवाह त्योहार या किसी आपात स्थिति में जब एटीएम की जरूरत बढ़ जाती है, तब लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ जाती है। यहां बैंक आफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, कोऑपरेटिव बैंक है। परंतु किसी भी बैंक का अपना एटीएम नहीं है। यहां एक मात्र इंडिया एटीएम मशीन लगा हुआ है। जो शाम होते ही बंद कर दिया जाता है। यहां के लोगों की जरूरत प्रज्ञा केंद्र या बीसी सेंटर से पुरी होती है। इसके लिए लोगों को सुविधा शुल्क अलग से चुकाना पड़ता है। इस प्रखंड क...