मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर जिले का सदर अस्पताल हो या पीएचसी, यहां मरीजों को गंदी चादरें मिल रही हैं। यहां तक कि जच्चा-बच्चा की सेहत से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। उनके वार्डों में एक-एक सप्ताह तक चादर नहीं बदली जाती। चादरों की सफाई के मामले में मुजफ्फरपुर जिले को रेड जोन में रखा गया है। पूरे राज्य में जिला 4.71 अंक के साथ 37वें स्थान पर है। सबसे अंतिम पायदान पर शिवहर जिला है। इसको 3.3 अंक मिला है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में अस्पताल प्रबंधन की यह लापरवाही सामने आई है। सरकारी अस्पतालों में हर दिन साफ चादर मरीजों को देना होता है, लेकिन मरीजों के मांगने पर भी चादर नहीं मिलती। सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी तक चादरों की सफाई पर हर महीने लाखों का बिल बनता है, लेकिन हकीकत में सदर अस्पताल के एमसीएच के एक कमरे म...