लखनऊ, जुलाई 21 -- मुख्यमंत्री ने सोमवार को लखनऊ में किया 'जनता दर्शन' प्रदेश भर से आए लोगों को सीएम ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन बोले- हर नागरिक की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता मुख्यमंत्री ने अभिभावकों संग आए बच्चों का भी जाना हाल, पढ़ाई के बारे में पूछा, चॉकलेट दी लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 'जनता दर्शन' किया। इस दौरान यहां प्रदेश भर से लगभग 50 से अधिक पीड़ित पहुंचे। मुख्यमंत्री हर पीड़ित के पास स्वयं पहुंचे, समस्याएं सुनीं, प्रार्थना पत्र लिया और आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ खड़ी है। हर समस्या का निराकरण होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर नागरिक की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता है। अधिकारियों को निर्देश-हर पीड़ित की समस्या पर करें तत्काल कार्रवाई मुख्यमंत्री ने 'जनता दर्...