मेरठ, जून 22 -- ईरान के कुम शहर में जियारत के लिए मेरठ से गए 14 लोग ईरान-इजरायल के बीच युद्ध के चलते वहां फंस गए। इनमें से पांच लोग शुक्रवार रात सकुशल ईरान से भारत आई विशेष फ्लाइट से लौट आए। इनमें दो लोग किठौर के ईसापुर, एक जैदी फार्म मेरठ और दो अब्दुल्लापुर के रहने वाले हैं। पांचों लोगों की वतन वापसी के साथ ही परिवार में खुशियों का ठिकाना न रहा। हिन्दुस्तान से बातचीत में इन लोगों ने कहा कि वहां एक-एक पल मुश्किलों में बीता। अल्लाह का शुक्र है कि वतन वापस आ गए। किठौर के ईसापुर निवासी सैय्यद मोहम्मद जामिन ने बताया कि उनके भाई सैय्यद मोहम्मद आलिम, भाभी ऐलिया बतूल और मामा सैय्यद सफदर रजा शुक्रवार रात ईरान से सकुशल वापस लौट आए। इन्हीं के साथ अब्दुल्लापुर निवासी नासिर अली की भी पत्नी के साथ ईरान से सकुशल वतन वापसी हो गई। ईरान से लौटे लोगों को उ...