मुजफ्फरपुर, अगस्त 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता एक-एक जिले में दो रिपोर्ट में 25 से 41 हजार बच्चों की संख्या का अंतर आ गया है। यू-डायस और ई-शिक्षा कोष की रिपोर्ट में अंतर पर जिलों के अधिकारियों से जवाब मांगा गया है। मुजफ्फरपुर समेत छह जिलों में सबसे अधिक अंतर मिला है। आरडीडीई ने प्रमंडल के इन जिलों की समीक्षा करते हुए अभियान चलाकर इस अंतर को शून्य करने का निर्देश दिया है। तिरहुत प्रमंडल में सबसे अधिक अंतर सीतामढ़ी में मिला है। सीतामढ़ी में यू-डायस पर 6,21,854 बच्चों की संख्या दी गई है वहीं ई-शिक्षा कोष पर यह संख्या 5,80,629 है। यहां 41,115 बच्चों का अंतर दोनों रिपोर्ट में है। प.चंपारण में यह अंतर 29,268 का है। मुजफ्फरपुर में यह अंतर 26,971 है। इसी तरह वैशाली में यह अंतर 19,628 और शिवहर में 2787 है। ये पांच जिले ऐसे हैं, जहां यू-डायस ...