भुज, नवम्बर 21 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को देश के नागरिकों से चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर लिस्ट की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया का पूरा समर्थन करने की अपील की। ​​उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया देश और लोकतंत्र की रक्षा के लिए जरूरी है, जिससे यह पक्का होगा कि हर एक घुसपैठिए को वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन की जीत देश में घुसपैठियों के खिलाफ जनादेश है क्योंकि देश की जनता कभी भी उन दलों का समर्थन नहीं करेगी जो ऐसे अवैध घुसपैठियों का समर्थन करते हैं। गृहमंत्री ने ये बातें गुजरात के भुज के हरिपुर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के हीरक जयंती (61वें स्थापना दिवस) समारोह को संबोधित करते हुए कही। SIR प्रक्रिया का विरोध कर रहे राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हु...