नई दिल्ली, फरवरी 12 -- कार निर्माता कंपनी निसान (Nissan) ने हाल ही में अपने जनवरी 2025 के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं, जिससे पता चलता है कि निसान कंपनी ने लगातार तीसरे महीने बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है। पिछले महीने जनवरी 2025 में कंपनी ने 2400 से ज्यादा कारों की बिक्री की। निसान की मैग्नाइट भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है, जिसने कंपनी को एक बार फिर पूरी की पूरी 2404 यूनिट बिक्री दिलाई। जी हां, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि निसान की दूसरी लग्जरी SUV एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail) पिछले महीने भारत में खाता भी नहीं खोल पाई। पिछले महीने निसान एक्स-ट्रेल की बिक्री 0 यूनिट रही। अब आइए एक नजर नीचे दिए ग्राफ पर डालते हैं। यह भी पढ़ें- मर्जर पर संकट! निसान ने ठुकराए होंडा के प्रस्ताव, अधर में लटक सकती है डीलजनवरी 2025 में निसान की कु...