नई दिल्ली, मई 13 -- फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने अप्रैल 2025 की बिक्री रिपोर्ट शेयर कर दी है। इसके मुताबिक सिट्रोएन ने अप्रैल 2025 में कुल 339 यूनिट की बिक्री की है। इसमें C3 (110 यूनिट), eC3 (109 यूनिट), बेसाल्ट कूपे (66 यूनिट) और C5 एयरक्रॉस (54 यूनिट) की बिक्री शामिल थी। लेकिन, इस लिस्ट में एक एसयूवी ऐसी भी थी, जिसका पिछले महीने अप्रैल 2025 में खाता तक नहीं खुला। अप्रैल 2025 में सिट्रोएन एयरक्रॉस की बिक्री धड़ाम से गिरकर 0 हो गई। ये कार पिछले महीने एक-एक ग्राहक को तरस गई। आइए इसकी बिक्री डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- फौरन लपक लो! गजब का माइलेज देने वाली मारुति ग्रैंड विटारा पर Rs.1.70 लाख की छूट सिट्रोएन एयरक्रॉस (Citroen Aircross) एक लोकप्रिय C1-सेगमेंट SUV है। अप्रैल 2025 में एयरक्रॉस (Aircross) की कुल बिक्री का आंकड़ा ...