गिरडीह, मई 13 -- संदीप तर्वे, सरिया। धनबाद रेल मंडल का सबसे पुराना स्टेशन हज़ारीबाग रोड स्टेशन लगातार उपेक्षा के कारण अपनी पहचान खोता जा रहा है। एक वक्त था जब इस स्टेशन के मुकाबले न ही पारसनाथ और न ही कोडरमा का कोई वजूद माना जाता था। आज भी इस स्टेशन से रेल को 10 करोड़ से अधिक सालाना राजस्व की प्राप्ति होती है। लेकिन कुछ वर्षों से लगातार इस स्टेशन की उपेक्षा की जा रही है जिसकी वजह से स्टेशन अपनी पहचान खोता जा रहा है। उपेक्षा में सबसे पहली बात हज़ारीबाग रोड स्टेशन पर किसी भी वन्दे भारत ट्रेन का स्टॉपेज नहीं मिलना माना जा रहा है। साथ ही बड़ा राजस्व देने के बाद भी स्वर्ण जयंती एवं हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस का यहां ठहराव नहीं मिल पाना बड़ा आश्चर्य है। देखा जाए तो पूर्व सांसद रविंद्र राय के कार्यकाल में जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव हुआ था। वर्तमान सां...