संवाद सूत्र, जून 18 -- बिहार के वैशाली जिले में गुरुवार को कुएं में उतरने के बाद एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। यह घटना देसरी प्रखंड क्षेत्र के जहांगीरपुर में बुधवार को हुई। बताया जा रहा है कि पहले एक शख्स कुएं में गिरा, फिर उसे बचाने के लिए एक-एक कर दो और लोग अंदर उतरे। कुएं में जहरीली गैस भरी हुई थी, जिससे उनका दम घुट गया और तीनों की मौत हो गई। सभी मृतक आपस में चाचा-भतीजा थे। मृतकों की पहचान में विशुन राय के 50 वर्षीय पुत्र विंदेश्वर राय, विरा राय के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार और सुरेंद्र राय के 21 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और परिजन को रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे चांदपुरा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार वर्मा ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। घटन...