बाराबंकी, फरवरी 18 -- रामनगर। लोधेश्वर महादेवा मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए है। पूरे मेला क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस व पीएसी की तैनाती रहेगी। महादेवा में महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले में एक अपर पुलिस अधीक्षक, चार सीओ, 11 इंस्पेक्टर, 14 उपनिरीक्षक, 110 हेड आरक्षी, 380 आरक्षी, 90 महिला आरक्षी, 140 होमगार्ड, पांच यातायात निरीक्षक, 25 सिपाहियों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा दो कंपनी पीएसी, बम निरोधक दस्ता, तीन ड्रोन व चार दर्जन सीसीटीवी कैमरे पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखेंगे। मेला क्षेत्र में दो गाड़ी फायर ब्रिगेड तथा एटीएस कमांडो मेले की सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे। प्रभारी निरीक्षक रामनगर अजय कुमार त्रिपाठी का कहना है कि मेला परिसर व आसपास में मांस मदिरा की दुकान नहीं लगेगी। चौकी इंचार्ज महा...