फतेहपुर, अक्टूबर 30 -- फतेहपुर। उपभोक्ताओं को राहत दिए जाने के लिए बिजली विभाग ने काम कराए जाने का खाका खींच लिया है। बिजनेस प्लान के तहत बिजली विभाग ने एक उपकेंद्र का निर्माण कराने के साथ ही 48.800 किमी नई हाईटेंशन लाइन बिछाए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद अब काम को शुरू कराए जाने की कवायद शुरू कर दी है। जिसके बाद उपभोक्ताओं को राहत मिल सकेगी। बिजनेस प्लान 2025/26 में कराए जाने वाले कामों को करीब सात करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृति मिल चुकी है। जिसके तहत दस एमवीए की क्षमता का सातों धरमपुर में 6.50 करोड़ की लागत से एक नया उपकेंद्र बनाए जाने के साथ ही असोथर उपकेंद्र का लोड भी कम किया जाएगा। जिससे यहां के उपभोक्ताओं को राहत मिल सकेगी। वहीं 11 केवी की 48.800 किमी की नौ नई लाइनों को बिछाया जाएगा। जिसमें मुराइनटोला के बाकरगंज फीडर में 1.80...