नई दिल्ली, मई 16 -- वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम वाले स्टैंड का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर रोहित परिवार के साथ वहां मौजूद थे और काफी इमोशनल दिखे। कई भारतीय क्रिकेटर भी इस इवेंट के दौरान मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह के दौरान भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ मजाक में कहा कि उन्हें अपने स्टैंड पर भी मारना होगा। वानखेड़े स्टेडियम पर अपने नाम के स्टैंड के उद्घाटन के बाद भारत के सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि भारत की जर्सी में अब इस मैदान पर वनडे क्रिकेट खेलने का अनुभव खास होगा। मुंबई क्रिकेट संघ ने वानखेड़े स्टेडियम पर रोहित, भारत के पूर्व कप्तान अजित वाडेकर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार के नाम के स्टैंड का उद्घाटन किया। भारत के पूर्व कोच रवि शास...