नई दिल्ली, मई 2 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रुख बेहद सख्त है। कश्मीर के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब घूमने आए पर्यटकों को इतनी बड़ी संख्या में धर्म पूछकर मार डाला गया। यह घटना अपने आप में पहली है तो भारत का इतना सख्त रुख भी अप्रत्याशित है। इसी से पाकिस्तान में खौफ है। उसने अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है। कराची और लाहौर जैसे शहरों में 4 घंटे के लिए उड़ानें बंद की जा रही हैं तो वहीं सीमा पर उसने बड़े पैमाने पर हथियारों की तैनाती कर दी है। यही नहीं पाकिस्तान ने दुनिया के 57 मुसलमान देशों के इस्लामिक सहयोग संगठन में भी गुहार लगाई है और भारत को बहुत बड़ा खतरा बताया है। इस्लामिक सहय़ोग संगठन की ओर से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया दावा कर रहा है कि उसने हमारा सहयोग करने का भरोसा दिया है। दरअसल ...