देवरिया, जनवरी 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। मायके से कटवाकर विवाहिदतायें ससुराल के राशन कार्ड में अपना नाम दर्ज करा सकती हैं। विवाहिताओं को आपूर्ति विभाग ने एक ही आवेदन पर नाम काटने, जोड़ने की सुविधा दी है। इसके लिए जन सेवा केंद्र से ऑनलाइन या आपूर्ति विभाग में ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आपूर्ति विभाग द्वारा अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को 35 किलो व पात्र गृहस्थी को प्रति यूनिट 5 किलो राशन दिया जाता है। शासन के निर्देश पर ई केवाईसी नहीं कराने वालों के राशन पर रोक लगाने, नाम डिलीट करने, वंचितों का नाम जोड़ने, उनका कार्ड बनाने की लगातार प्रक्रिया चल रही है। हर साल सैकड़ों की संख्या में शादी के बाद बेटियां अपने ससुराल चली जाती है, लेकिन उनका मायके के राशन कार्ड में नाम रहता है। आपूर्ति विभाग मायके में जारी राशन कार्ड से हटाकर ससुराल के राशन कार्...