मथुरा, नवम्बर 15 -- मथुरा में कुछ जगह बिना लाइसेंस के दवा कारोबार किया जा रहा है। अब ऐसे लोगों पर औषधि विभाग ने नजर रखना शुरू कर दिया है। एक आवेदन को जांच के बाद औषधि निरीक्षण ने निरस्त कर दिया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की आयुक्त डा. रोशन जैकब के निर्देशन में लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। पिछले दिनों औषधि निरीक्षक प्रेम पाठक ने बाजना, अकबरपुर, मंडी चौराहे के निकट आदि स्थानों पर बिना लाइसेंस दवा कारोबार पकड़ा था। इधर मेडिकल स्टोर के लाइसेंस का एक दुकानदार ने आवेदन किया तो पता चला कि इस पर पूर्व में कार्रवाई हो चुकी है। जांच के बाद आवेदन को निरस्त कर दिया। डीआई प्रेम पाठक के अनुसार जनपद में बिना लाइसेंस दवा का कारोबार नहीं होने दिया जाएगा। अपील की कि सभी दवा विक्रेता नियमानुसार कारोबार करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...