श्योपुर, अप्रैल 6 -- मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क का एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमले में हलचल मच गई है। इस वीडियो में एक शख्स चीतों को पानी पिलाते हुए नजर आ रहा है। इसकी पहचान ड्राइवर सत्यनारायण गुर्जर के रूप में हो गई है। वीडियो में दिख रहा है कि सत्यनारायण गुर्जर चीतों को काफी नजदीक से पानी पिला रहा है। अधिकारियों का कहना है कि वन्य जीव के साथ इस प्रकार का संपर्क नियमों के खिलाफ है। वायरल वीडियो में कूनो नेशनल पार्क की निगरानी टीम का एक सदस्य चीतों को पतीले में पानी पिलाता नजर आ रहा है। वीडियो में चीता मित्र COME COME बोलकर चीतों को बुलाता है। इसके बाद सभी चीते उसके पास आकर पानी पीने लगते हैं। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वन विभाग में हड़कंप मच गया। वन विभाग ने वायरल वीडियो पर फौरन ऐक्शन लिया है। वन विभाग ने ...