गिरडीह, दिसम्बर 28 -- गावां, प्रतिनिधि। 17 पंचायत के गावां प्रखंड में इन दिनों आधार कार्ड बनाना काफी मुश्किल काम हो गया है। 17 पंचायतों वाले इस प्रखंड में इस समय लगभग डेढ़ से दो लाख लोग निवास करते हैं। इस समय केवल प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में एक कमरे में आधार कार्ड बनाने का कार्य सप्ताह में तीन दिन होता है। पूरे प्रखंड में एक मात्र आधार केंद्र होने के कारण यहां के ग्रामीणों की भीड़ लगी रहती है। लोग सुदूर पंचायतों से आधार बनवाने यहां पहुंचते हैं। कई बार घंटों इंतजार करने के बाद लोगों को बैरंग लौटना पड़ता है। बैंक से लेकर नामांकन तक में है आधार अनिवार्य लोगों को अपने जरुरी कामकाज के लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है। प्रखंड में बीते कुछ दिनों से आधार कार्ड बनवाने और उसमें संशोधित करवाने वालों की संख्या बढ़ रही है। लोग पंचायतों से प्रख...