गंगापार, अगस्त 12 -- पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के खूंटा बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति व आसपास के क्षेत्र में साधन सहकारी समितियां स्थापित है, लेकिन खाद के अभाव में किसान परेशान नजर दिख रहे हैं। इस बाबत में आशुतोष कुमार द्विवेदी, तेज बहादुर सिंह, सुशील कुमार सिंह, रणधीर सिंह, मदन प्रताप सिंह, शंकर दयाल तिवारी, विनोद कुमार दुबे आदि किसानों का कहना है कि इन समितियों में खाद की मात्रा कम मिलने से पूरी तरह से आवश्यकाताएं पूरी नहीं हो पा रही है। किसानों को एक बोरी डीएपी और दो बोरी यूरिया ही मिल पा रही है। डीएपी का टोटा है। किसानों का कहना है कि, धान की रोपाई से पहले डीएपी, यूरिया की आवश्यकता होती है ऐसे समय पर अधिकांश समितियों में डीएपी कम मिलने से किसान भरपूर धान के खेतों में डीएपी नही डाल पा रहे हैं। इस संबंध में समिति ...