हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, नवम्बर 26 -- नीट परीक्षा पास कराकर एमबीबीएस और अन्य मेडिकल कोर्स में एडमिशन का ठेका लेकर 100 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले गिरोह का सरगना प्रेम प्रकाश विद्यार्थी बिहार के औरंगाबाद जिले का रहने वाला है। यह आदमी एक है लेकिन इसके चार नाम हैं। शातिर प्रेम प्रकाश, अभिनव शर्मा, राजीव सिंह और सर्वेश शुक्ला नाम से भी अपनी पहचान रखता है। उसे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। वह यूपी, बिहार, दिल्ली और गुजरात में बीते डेढ़ दशक से ठगी का नेटवर्क चला रहा था। उसके कई सेलिब्रिटी और राजनेताओं के साथ फोटो सोशल मीडिया पर हैं। बिहार सरकार में मंत्री से लेकर विपक्ष के नेताओं के साथ वह फोटो में नजर आ चुका है। प्रेम प्रकाश विद्यार्थी की गिरफ्तारी की सूचना फैलते ही बुधवार को बिहार के औरंगाबाद में हड़कंप मच गया। ...